पहले मांगी लिफ्ट, फिर चाकू दिखाकर छीने रुपये और फिर काट दी नाक
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसी अजीब वारदात हुई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल, यहां बदमाश ने एक शख्स से लिफ्ट मांगी. इसके बाद उससे चाकू की नोक पर रुपये छीन लिए. साथ ही, पीड़ित की नाक भी काट दी. पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद आरोपी के साथ उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
जानकारी के अनुसार, भोपाल के रूप नगर निवासी 21 वर्षीय निखिल वर्मा 13 दिसंबर की रात अपने दोस्त संजय के साथ छावनी से बोगदापुल होते हुए घर जा रहे थे. रास्ते में राजा पेट्रोल पंप के पास एक फारुख मिल गया. फारुख ने निखिल को रोका और छोटा चंबल तक उससे लिफ्ट मांगी.
प्राप्त जानकारी अनुसार, पीड़ित ने अपनी बाइक पर फारुख को बैठा लिया, लेकिन उसने सुरजीत ऑटो मोबाइल्स शोरूम के सामने बाइक रुकवा ली. वहां फारुख के साथी आमिर और सचिन पहले से मौजूद थे. इन तीनों ने निखिल को चाकू दिखाते हुए मोबाइल व दो हजार रुपये लूट लिए. विरोध जताने पर बदमाशों ने निखिल की नाक भी काट दी. इस दौरान निखिल के दोस्त संजय ने बीचबचाव की कोशिश की तो उसे भी जान से मारने की धमकी दी गई.
वारदात के बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम हरकत में आ गई. पुलिस ने ऐशबाग निवासी आमिर खान उर्फ आमिर मुर्गी, फारुख इकराम और सचिन खत्री के खिलाफ केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया.