उज्जैन रोड़ पर एक निजी मेडिकल में लगी आग, लाखों की दवाइयां जलकर हुई खाक

आगर-मालवा। आगर-उज्जैन रोड़ पर टोल टैक्स के समीप एक निजी मेडिकल स्टोर में आज सुबह शार्ट-सर्किट के कारण आग लग गई. सुबह करीब 8 बजे जब इस बात की सूचना नगरपालिका को लगी तो फायर ब्रिगेड की टीम में शामिल ड्राइवर संजय नील, उनके सहायक अजय सिंघल व शीतल राठौर ने मौके पर पहुँचकर आगर पर काबू पाया. आग लगने के कारण मेडिकल में मौजूद लाखों रुपयों की दवाइयां जलकर खांक हो गई है. वही मेडिकल में कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम रखें थे वह भी जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गए है. आपको बता दें जिस मेडिकल में आग लगी है, यह मेडिकल डॉ. खुशबू सोनी के क्लीनिक के करीब हैं.

About Author

You may have missed