दलित ने सिगरेट पीने के लिए दबंगों को नहीं दी माचिस, पीट-पीटकर कर दी हत्या
गुना के करोंद गांव में सिगरेट जलाने के लिए माचिस ना देना एक दलित को भारी पड़ गया. दो युवकों ने माचिस ना मिलने पर दलित को लाठी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गुना। बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र के करोंद गांव में मामूली विवाद के चलते एक दलित की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दलित की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने आरोपियों को माचिस नहीं दी थी. गुना जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर करोंद गांव में शुक्रवार शाम को दलित से गांव के ही दो युवकों यश यादव और अंकेश यादव ने सिगरेट पीने के लिए माचिस मांगी. युवकोंं को जवाब देते हुए दलित ने कहा कि वह सिगरेट और बीड़ी नहीं पीते हैं, इसलिए उनके पास माचिस नहीं है. जिसके बाद दोनों युवकों और दलित के बीच शुरु हुई कहासुनी तीखी बहस में बदल गई. धीरे-धीरे बहस गाली-गलौज भी शुरु हो गई.
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि विवाद के दौरान अंकेश और यश ने लाठियों से लालजी को पीटना शुरु कर दिया. एक लाठी दलित के सिर के पिछले हिस्से पर लगी. जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही दलित के परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों ही आरोपी वहां से भाग निकले. वहीं परिजन किसी तरह दलित को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उसका इलाज किया गया. लेकिन कोमा में जाने की वजह से डॉक्टरों ने उसे शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. जहां दलित के परिजन उसे शिवपुरी ले जाने की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान दलित ने दम तोड़ दिया.
घटना पर विधायक का बयान
वहीं इस मामले में विधायक गोपीलाल जाटव का कहना है कि जो घटना हुई वह गलत है, इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एसपी को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए