कोरोना का कोहराम! इंदौर पर कोरोना के बढ़ते कहर को देखकर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के छलके आंसू, बोले- यदि ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं हुई तो दो दिन में आत्महत्या कर लूंगा

इंदौर। इंदौर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से हालात काफी बिगड़ रहे है. शहर में इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी के कारण कोरोना मरीजों को भारी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है. शहर के बिगड़ते हालातों की दशा मीडिया को बताते हुए कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला बहुत ही भावुक हो गए और वह अपने आंसू नहीं रोक पाए. उन्होंने सरकार और प्रशासन का साथ ना मिलने पर भी काफी दुख जताया है.

उन्होंने कहा कि मेरा बेटा अस्पताल में भर्ती है और मैं हर दिन अस्पतालों में लोगों की सेवा के लिए जा रहा हूं.

इंदौर प्रेस क्लब में कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के साथ मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि शहर में इन दिनों हालात बद्‍तर होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों को ना बेड का इंतजाम हो रहा है ना ही इंजेक्शन और ऑक्सीजन उपलब्ध है. मै हरसंभव मदद करना चाहता हूं, लेकिन सरकार और प्रशासन का कोई योगदान नहीं है.


🙏🚩 चेत्र नवरात्रि🙏🙏
तांत्रिक हवन ,पुजन, अनुष्ठान ,
🚩🚩🚩🚩🚩
साधक _8770706408 तंत्र स्थली माँ बगलामुखी धाम नलखेड़ा मध्यप्रदेश
माँ आदिशक्ति

.
गुरु जी से व्हाट्सप्प पर बात करने के लिए क्लिक करे –

उन्होंने यह भी कहा कि शहर में लाशों के ढेर लग रहे हैं लेकिन शहर के मंत्री और भाजपा विधायक का कोई ध्यान नहीं हैं. इन दिनों हालात बहुत बुरे हैं और सत्ताधारी व जनप्रतिनिधि घरों में छिपे हुए बैठे हैं. उनका आरोप था क‍ि कलेक्टर, ADM मेरा फोन नहीं उठाते. मैं उनसे विनती करता हूं कि कांग्रेस-बीजेपी से ऊपर उठकर शहर में बीमारों की मदद के लिए आगे आएं. सभी साथ में आएंगे तो हम साथ मिलकर इस संकट से शहर और हमारी जनता को बाहर निकाल सकेंगे.

उन्होंने अंत में निराश होते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन अगर कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन व इंजेक्शन का प्रबंध नहीं करेगा तो वह दो दिन में आत्महत्या कर लेंगे.

About Author

You may have missed