विधायक विपिन वानखेड़े से अभद्रता करने वाले बड़ौद टीआई पर कार्यवाही नही होने के चलते आज कांग्रेस करेगी आगर एसपी कार्यालय का घेराव
आगर-मालवा। कांग्रेस जिला मीडिया प्रभारी अमित अजमेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिनों आगर विधायक विपिन वानखेड़े पर बड़ौद थाना प्रभारी द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया था. जिसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर थाना प्रभारी जतनसिंह मंडलोई पर कार्यवाही की मांग की थी और कार्यवाही ना होने पर 30 नवम्बर को उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी थी. थाना प्रभारी पर अब तक कोई कार्यवाही ना होने के चलते आज कांग्रेस पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करेगी. बता दें आज के आंदोलन के लिए कांग्रेस ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है और सोशल मीडिया पर लगातार कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में इस आंदोलन में शामिल होने का निवेदन किया जा रहा है.
आपको बता दें कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े और बडौद थाना प्रभारी जतनसिंह मंडलोई के बीच एक कार्यकर्ता पर हुई कार्यवाही को लेकर तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों पक्षों की तरफ से जो शब्द व्यवहार हो रहा है उसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है. बता दें वायरल वीडियो सोमवार दोपहर के समय बडौद थाने का है जिसमें विपिन वानखेड़े और उनके साथ कई कांग्रेसी नेता बडौद थाने में जाकर बडौद थाना प्रभारी के साथ बहस करते नजर आ रहे हैं और वानखेड़े बड़ौद थाना प्रभारी पर बीजेपी की दलाली करने का भी आरोप लगा रहे हैं.
घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा था कि, प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही आमजन , किसानो पर भारी भरकम बिजली बिलों की मार डाली जा रही है. हमारे ब्लॉक अध्यक्ष व आगर विधायक द्वारा किसानो की इस परेशानी को उठाने पर उन पर झूठे प्रकरण दर्ज किये जा रहे है, पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें धमकाया जा रहा है, जनप्रतिनिधियो से अपराधी की तरह व्यवहार किया जा रहा है. भाजपा सरकार के इस दमनकारी रवैये पर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी, वह जनता की, किसानो की लड़ाई को लड़ती रहेगी. सरकार झूठे मुक़दमे वापस ले, इस मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करे अन्यथा कांग्रेस भाजपा सरकार की दमनकारी व तानाशाही पूर्ण नीति का सड़कों पर उतरकर पुरज़ोर विरोध करेगी.