अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को बताया अशोभनीय: अंबेडकरवादियों ने आगर में जलाया गृहमंत्री अमित शाह का पुतला

अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को बताया अशोभनीय: अंबेडकरवादियों ने आगर में जलाया गृहमंत्री अमित शाह का पुतला

विजय बागड़ी, आगर मालवा। लोकसभा में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी का आगर मालवा में भी विरोध देखने को मिला। गुरुवार दोपहर छावनी में अंबेडकरवादियों ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका। यहां अंबेडकरवादी प्रदर्शनकरियों ने जमकर नारेबाजी की। पुतला दहन की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल छावनी चौराहे पर जमा हो गया लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को चकमा देते हुए छावनी चौराहे के समीप ही अचानक से पहुंचकर पुतला दहन कर दिया।

इसके बाद नगर पालिका की फायर ब्रिगेड पहुंची और जलते हुए पुतले पर पानी डाला। प्रदर्शनकारी राहुल मेघवाल ने बताया की अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर जो टिप्पणी की वह निंदनीय है, अमित शाह को देश से माफी मांगना चाहिए और अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। इस दौरान राहुल मेघवाल, श्याम सूर्यवंशी, अंबाराम मालवीय, जगदीश सूर्यवंशी, ईश्वर सूर्यवंशी राहुल मालवीय, रामबाबू मालवीय, अर्जुन मालवीय, सुमित मालवीय, सतीश पटेल, अजय कटारिया, दीपक मालवीय,अजय मेघवाल, जितेंद्र सूर्यवंशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed