1 रुपये के सिक्के से आप बन सकते हैं करोड़पति? रिज़र्व बैंक ने अलर्ट करते हुए दी यह जानकारी

1 रुपये के सिक्के से आप बन सकते हैं करोड़पति? रिज़र्व बैंक ने अलर्ट करते हुए दी यह जानकारी

नई दिल्ली। आप लोगों को अक्सर इस तरह की खबर सुनने और पढ़ने को मिलते हैं कि यूनिक नंबर के पुराने नोट के एक्सचेंज में लाखों रुपए मिल रहे हैं लेकिन अब इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर बड़ी और अहम जानकारी दी है. ट्वीट में बताया गया कि पुराने बैंक नोट और सिक्कों की बिक्री के लिए केंद्रीय बैंक का नाम और लोगो का उपयोग किया जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी ये नोट खरीदने या बेचने का प्लान कर रहे हैं तो अलर्ट हो जाइए.

दरअसल, RBI ने TWEET कर कहा है कि ऑनलाइन फ़्रॉड करने वाले लोग लगातार कस्टमर को चूना लगाने की फिराक में रहते हैं. इसके लिए वो रोजाना नए नए तरीके इजात करते हैं. वहीं आरबीआई के संज्ञान में यह बात सामने आई है कि कुछ तत्व गलत तरीके से भारतीय रिजर्व बैंक के नाम और लोगो का इस्तेमाल कर रहे हैं और अलग-अलग ONLINE, OFFLINE PLATFORM के जरिए पुराने बैंक नोट और सिक्कों को बेचने के लिए लोगों से शुल्क/ कमीशन या टैक्स मांग रहे हैं.

बैंक की तरफ से कहा गया कि, ‘भारतीय रिजर्व बैंक ने किसी संस्था, कंपनी या व्यक्ति इत्यादि को इस तरह के ट्रांजैक्शन पर रिजर्व बैंक की ओर से शुल्क या कमीशन लेने के कोई अथॉरिटी नहीं दी है. वहीं लोग बिल्कुल भी इस तरह के झूठे बहकावे में नहीं आए. जाली नोट और कई तरह के ऑफर से जालसाज लोगों के साथ धोखाधड़ी करते है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed