हितग्राही मूलक योजनाओं में लाभ पहुंचाने के लिए अभियान, पात्र हितग्राहियों का होगा डोर-टू-डोर सर्वे, नोडल अधिकारी सी.एम.ओ ने दिया प्रशिक्षण

दिनेश बामनिया

संवाददाता सारंगपुर

सारंगपुर। शासन की समस्त हितग्राही मूलक योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने का अभियान 1 जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2021 तक संचालित किया जा रहा है. जिसमें शहरी क्षेत्र के हितग्राहियों का डोर-टू-डोर सर्वे कर गाइडलाइन एवं पात्रता अनुसार पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया जाएगा. जिसमें राजस्व स्तर की सामाजिक न्याय विभाग की समस्त योजना श्रम विभाग की समस्त योजना, संबल योजना, कर्मकार मंडल योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगरी प्रशासन विभाग एवं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग आदि योजनाओं में सभी पात्र हितग्राहियों का सर्वे करके लाभ दिए जाने संबंधी प्रशिक्षण नगरपालिका के मांगलिक भवन में नगरी क्षेत्र सारंगपुर के नोडल अधिकारी विनोद कुमार गिरजे सीएमओ द्वारा दिया गया. जिसमें 21 सर्वे दलों के समस्त अधिकारी कर्मचारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता आदि प्रशिक्षण में उपस्थित थे साथ ही राजकुमार गिरजे, लोकेश जाधव ,रशीद मेंव सालार काजी चंद्रशेखर सोनी ,समंदर लववंशी आदि उपस्थित थे व सर्वे दलों को सर्वे किट सामग्री भी प्रदाय की गई.

About Author

You may have missed