‘मैं भूत भगा रही हूं’ यह कहकर महिला तांत्रिक ने युवक के साथ खुलेआम की ऐसी घटिया करतूत, वायरल हुआ वीडियो
भरतपुर। यूं कहने को तो हम आज 21वीं सदी में जी रहे हैं, लेकिन आज भी हमारा समाज अंधविश्वास से उबर नहीं पा रहा है. ऐसा हम इस कारणवश कह रहे हैं क्योंकि समय-समय पर हमारे सामने ऐसी तस्वीरें सामने आती रही है, जिसे देखकर आप खुद इस बात से इंकार नहीं कर पाएंगे. ऐसा ही एक वीडियो RAJASTHAN के BHARATPUR इलाके से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक महिला तांत्रिक भूत भगाने के नाम पर युवक की पिटाई करते हुए दिखाई दे रही है. इस दौरान मंदिर में तेज म्यूजिक भी बज रहा है.
वहीं, VIDEO VIRAL होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए महिला तांत्रिक को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि महिला तांत्रिक ने युवक को रस्सी से बांधकर पीटा है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह मामला भरतपुर जिले के नगला भोला गांव का है, जहां एक महिला कथित तौर पर तांत्रिक भूत भागने का काम करती है. जबकि स्थानीय लोगों की मानें तो इलाके में तांत्रिकों का एक गिरोह सक्रिय है, जो लोगों को भूत-प्रेत भगाने के नाम पर मूर्ख बनाते हैं. ये स्वास्थ्य संबंधी ही नहीं नौकरी और घर पर सुख समृद्धि के नाम पर भी लोगों से पैसे ऐंठते हैं.