पकड़ा गया नलखेड़ा थाने का घूसखोर सब इंस्पेक्टर: आरोपी को गिरफ्तार करने के बदले मांगे थे दस हजार रुपए
विजय बागड़ी, आगर मालवा। उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को नलखेड़ा थाने के एक घूसखोर सब इंस्पेक्टर नानूराम बघेल को रंगेहाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। दरअसल, सब इंस्पेक्टर ने फरियादी से उसकी नाबालिग लड़की की गुमशुदगी के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए दस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। फरियादी ने रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त पुलिस उज्जैन को की।
इसके बाद पुलिस ने मामले को सही पाते हुए पूरा ट्रैप बिछाया और रिश्वत की पहली किस्त देने हेतु फरियादी को नलखेड़ा थाने पर भेजा। इस दौरान ट्रैप में शामिल टीम ने सब इंस्पेक्टर नानूराम बघेल को रंगेहाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। फिलहाल नलखेड़ा थाने पर आगे की कार्यवाही की जा रही है। ट्रैप दल में डीएसपी लोकायुक्त सुनील ताला, प्रधान आरक्षक हितेश ला, आरक्षक इसरार खान, नीरज राठौर श्याम शर्मा मौजूद थे।