BREAKING: कांग्रेस ने की पहली सूची जारी• आगर से विपिन वानखेड़े और सुसनेर से भेरू सिंह परिहार की टिकिट हुई फाइनल
विजय बागड़ी, आगर-मालवा। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अपने 144 प्रत्याशियों की सूची नवरात्रि के पहले ही दिन जारी कर दी है। आगर मालवा से विधायक विपिन वानखेड़े तो सुसनेर विधानसभा से भेरू सिंह परिहार का टिकिट फाइनल हुआ है। इसी के साथ छिंदवाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमलनाथ चुनाव लडेंगे।