बैजनाथ मंदिर मार्ग पर मिला 38 वर्षीय युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

बैजनाथ मंदिर मार्ग पर मिला 38 वर्षीय युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

आगर-मालवा। कोतवाली पुलिस ने बताया की मंगलवार सुबह क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ मंदिर के मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे अचेत अवस्था मे किसी व्यक्ति के होने की सूचना राहगीरों द्वारा दी गई थी. मौके पर जांच करने सहायक उप निरीक्षक अजय सूर्यवंशी, प्रधान आरक्षक कृष्णा और सुनील पटेल पहुँचे तो जांच करने पर पता चला कि युवक की मौत हो चुकी है.

मृतक की पहचान प्रभुलाल पिता किशनलाल राठौर निवासी सिंचाई विभाग कॉलोनी आगर के रूप में हुई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया वहीं मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल पाएगा.

About Author

You may have missed