नगीना लोकसभा सीट से भीम आर्मी के चंद्रशेखर की बड़ी जीत, सपा-भाजपा दोनों को हराया
नगीना। उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा संसदीय सीट का रिजल्ट जारी हो गया है। इस सीट पर भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के उम्मीदवार चंद्रशेखर आजाद ने जीत हासिल की है। इस सीट पर चंद्रशेखर का मुकाबला भाजपा के ओम कुमार और सपा के मनोज कुमार और बसपा के सुरेंद्र पाल सिंह से था।
वहीं इस सीट पर चंद्रशेखर ने सपा, बसपा और बीजेपी तीनों के उम्मीदवारों को पछाड़ते हुए इस सीट पर जीत हासिल की है। वर्ष 2014 में इस सीट पर बीजेपी ने तो 2019 में सपा-बसपा के गठबंधन के उम्मीदवार गिरीश चंद्र ने जीत हासिल की थी। चंद्रशेखर आजाद को लेकर पहले अटकलें थी कि वह इंडिया गठबंधन में शामिल हो सकते है. लेकिन गठबंधन में शामिल नहीं होने के बाद उन्होंने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया था।