जिला चिकित्सालय के कैंटीन से मरीज के अटेंडर को दिया गया खराब आलूबड़ा, जिला खाद्य अधिकारी ने मौके पर पहुँचकर बनाया पंचनामा
आगर-मालवा। जिला चिकित्सालय में हर रोज अव्यवस्थाओं की कई तरह की खबरें सामने आती है लेकिन अब चिकित्सालय परिसर में ठेके पर दी गई कैंटीन से एक मरीज के अटेंडर को खराब आलू बड़ा देने की बात सामने आई है, जिस पर जिला खाद्य अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए मौका पंचनामा बनाया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार नारायण पिता बालूसिंह ने सुबह करीब 11:00 बजे जिला अस्पताल में स्थित कैंटीन से आलू बड़ा खरीदा था जो खराब निकला, तभी उनके द्वारा इसकी शिकायत सिविल सर्जन डॉ. पालीवाल से की गई, जिसके बाद सिविल सर्जन ने जिला खाद्य अधिकारी को इस बात से अवगत कराया। खाद्य अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर कैंटीन में मौजूद आलूबड़ो के सैंपल लिए और करीब 20 किलो खराब आलू बाहर फिकवाये हैं।