कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए संस्कार एकेडमी के पूर्व छात्र संगठन “संस्कारीयन्स” ने किया फेस शिल्ड का वितरण.
आगर-मालवा.
आज जिले के संस्कार एकेडमी स्कूल के पूर्व छात्र संगठन “संस्कारीयन्स” द्वारा संस्था के सचिव डॉ. पंकज अटल के मार्गदर्शन से आगर जिला चिकित्सालय में ड्यूटी कर रहे सुरक्षाकर्मी व नगर में तैनात पुलिसकर्मियों को फेस शिल्ड वितरित किए गए.
बता देे अभी मौजूदा हालात में किसी भी कोरोना योद्धा द्वारा अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए फेस शिल्ड का उपयोग नही किया जा रहा था.
कंटेंटमेंट एरिया में तैनात जवानों द्वारा भी फेस मास्क का उपयोग किया जा रहा था ऐसे में उन्हें संक्रमण होने का खतरा लगातार बना हुआ था, छात्रों द्वारा नगर के सभी कंटेंटमेंट एरिया में तैनात जवानों को मुख्य रुप से ध्यान में रखते हुए फेस शिल्ड दी गई ताकि वह सुरक्षित रह सकें.
संस्कारीयन्स के सदस्य अंकित सिंह तोमर ने बताया कि संस्कार एकेडमी के पूर्व छात्र संघठन द्वारा आज कोरोना योद्धाओं को लगभग 100 फेस शिल्ड वितरित किए गए व आगे भी कोरोना योद्धाओं के लिए उनकी सुरक्षा से जुड़ी हर जरूरी चीज हमारे संघठन द्वारा उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी.
फेस शिल्ड वितरित करते समय पूर्व छात्र संगठन “संस्कारीयन्स” के सदस्य अंकित सिंह तोमर, आयुष तिवारी, प्रतीक मंगल, विशाल सूर्यवंशी, आकाश सिंह पंवार, रक्षान्त पंवार, क्षितिज जाधव, विपिन चंदेल, सार्थक गुप्ता, गोविंद शर्मा, अक्षत सोनी, तनिष्क अग्रवाल, आदित्य परदेसी, सुधिर अजमेरा, सर्वजीत जैन मौजूद रहे.
बता दें आगर जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की सँख्या बढ़ती जा रही है, हर रोज जिले में कोरोना नए रिकॉर्ड कायम करता जा रहा है, अभी हाल ही में कोरोना के संक्रमित मामलों ने जिले में अर्धशतक पूरा किया है और अभी भी कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. अभी जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की सँख्या 58 पर पहुँच गई है.