आउटसोर्सिंग प्रक्रिया बंद करने सहित लंबित 9 मांगो के निराकरण की मांग को लेकर आगर तहसीलदार को अजाक्स संघठन ने सौंपा ज्ञापन
विजय बागड़ी, आगर मालवा। मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स के प्रांतीय आवाह्न पर रविवार को तहसीलदार आलोक वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। सभी लोगों ने दिए गए ज्ञापन में बैकलॉग रिक्त पदों को भरने, रोस्टर का पालन सुनिश्चित करने, आउटसोर्सिंग प्रथा पर विराम लगाने, अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों को समय सीमा एवं निर्धारित तिथि तक छात्रवृत्ति प्रदान करने के साथ-साथ ब्लॉक स्तर से लेकर राजधानी स्तर तक अधिक से अधिक संख्या वाले छात्रावास खोले जाने की मांग की है।
साथ ही ज्ञापन में लोक सेवकों के हित में पुरानी पेंशन योजना लागू किए जाने जैसी अन्य मांगों को शामिल किया गया है। आगर जिला मुख्यालय पर संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाई जाने की भी मांग की गई है। इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष कैलाश सूर्यवंशी, सिद्धनाथ सिंह, मोहनलाल सूर्यवंशी, राधेश्याम मेवाड़ा, कैलाश मैहर, संतोष सूर्यवंशी, मानसिंह चौहान, उमराव सिंघानिया, भगवान सिंह मालवीय, कैलाश मालवीय मौजूद थे।