आगर के युवा नेता अनमोल वर्मा ने राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में किया कदमताल, कई महत्वपूर्ण विषयों पर की चर्चा
आगर मालवा। मध्यप्रदेश के आगर शहर में भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव और जिले के सक्रिय युवा नेता अनमोल वर्मा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर पैदल मार्च कर संवाद किया। इस दौरान अनमोल ने राहुल से संवाद में मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा की स्थिति के साथ-साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में युवाओं की भूमिका क्या होनी चाहिए इस पर भी चर्चा की।
साथ ही राहुल गांधी द्वारा वर्मा से सेन समाज को मध्यप्रदेश में आ रही परेशानियों के बारे में भी जानकारी ली गई जिस पर राहुल गांधी ने विश्वास दिलाते हुए कहा सेन समाज को भी सक्रिय राजनीति में अच्छा स्थान दिया जाएगा। साथ ही मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरियों में हो रही धांधली के बारे में भी संवाद हुआ।
वर्मा ने बताया लगातार वे राहुल गांधी के साथ तीन दिन से पैदल चल रहे है और 70 किमी अब तक पैदल चल चुके है, राहुल गांधी का जो भारत जोड़ो यात्रा का विजन है उससे हर युवा जुड़ना चाहता है जिस तरह से राहुल गांधी लोगो से मिलने निकले है। उन्हें जोड़ने निकले है उससे निश्चित ही युवा, किसान, व्यापारी, मजदूर, महिला सभी राहुल जी के साथ है। इसके सकारात्मक परिणाम आने वाले समय में सामने आएंगे। भारतीय जनता पार्टी की नफरत की राजनीति पर राहुल गांधी की यह यात्रा भारी पड़ेगी और इस नफरती और विभाजन वाली मानसिकता पर पूर्ण विराम लगाने का काम करेगी।