आगर: पुलिस व प्रशासनिक अमले ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुवे मटन व मछली दुकानों से भारी मात्रा में किया जब्त मांस
आगर-मालवा। चिकन के स्वेब में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन द्वारा 7 दिनों के लिए बन्द कराया गया मटन, चिकन व मछली मार्केट शाम को दोबारा खुल गया, ऐसे में शिकायत मिलने के बाद मौक़े पर पंहुचे पुलिस व प्रशासनिक अमले ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुवे मटन व मछली दुकानों से भारी मात्रा में मांस जब्त किया और एक बार फिर सभी दुकानदारों को सख्ती से समझाइश देते हुवे मांस की दुकाने बन्द रखने को कहा. अधिकारियों ने दुकानदारों को सख्त लहजे समझाते हुवे कहा कि यदि अगली बार प्रशासन की अनुमति के बगैर दुकाने खोलकर कोई मांस के विक्रय करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
यहां सबसे पहले कौवों में बर्ड फ्लू पाया गया था, जिसके बाद यहां पिछले 1 हफ्ते मैं करीब 350 कौवों की मौत हो चुकी है.वही कौवों की मौत के बाद बगुला, चिड़िया और कबूतर के भी मरने की खबरें सामने आती रही है लेकिन अब चिकन के स्वेब में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है.
जिले में लगातार हो रही कौवों की मौत के बाद मुर्गे-मुर्गियों में बर्ड फ्लू की आशंका बढ़ने लगी थी, जिसके बाद पशुपालन विभाग द्वारा चिकन के स्वेब के सैंपल भोपाल स्थित लेबोरेटरी में भेजे गए थे और अब उसी चिकन के स्वेब में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. हालांकि चिकन के जिंदा नमूनों में किसी तरह का संक्रमण नहीं पाया गया है, यह जो संक्रमण पाया गया है यह चिकन काटने के प्लेटफार्म से जो स्वेब लिए गए थे उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्रशासन ने चिकन का मार्केट बंद करवा दिया है और चिकन के विक्रय को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया है.