आगर SDOP की दरियादिली: हादसे में घायल हुई महिला को अपने वाहन में पहुँचाया अस्पताल

दरियादिल एसडीओपी


आगर-मालवा। आज देश व प्रदेश में जब पुलिस को लेकर कई सवाल खड़े होते रहते हैं, ऐसे में आगर-मालवा की एसडीओपी ज्योति उमठ ने अपनी दरियादिली का सबूत पेश किया है. शहर के सरस्वती स्कूल के सामने दो बाइकों की आपसी भिड़ंत में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे एसडीओपी ज्योति उमठ ने अपने शासकीय वाहन से अस्पताल पहुंचाया, जिस कारण उसे जल्द उपचार मिल सका.

बताया जा रहा है की घायल को अस्पताल ले जाने के लिए राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस पर फोन लगाया. एम्बुलेंस मौके पर पंहुचती उससे पहले ही SDOP ज्योति उमठ का घटनास्थल की तरफ से निकलना हुआ और उन्होंने महिला को जिला अस्पताल पंहुचाया जहां महिला का उपचार जारी है.


SPONSORED

बता दें एसडीओपी ज्योति उमठ जब घटनास्थल पर पंहुची तो वहां काफी भीड़ थी लेकिन कोई भी महिला की मदद नहीं कर रहा था. ऐसे में एसडीओपी ने मानवता दिखाते हुए तत्काल अपने ड्राइवर व महिला के साथ वाले लोगों की मदद से घायल महिला को अपने वाहन में बैठाकर जिला अस्पताल पंहुचाया.

About Author

You may have missed