आगर: कलयुगी बेटे ने दुकान में काम करने वाले नोकर के साथ मिलकर अपने ही पिता को लगाई 5 लाख रुपये की चपत

आगर: कलयुगी बेटे ने दुकान में काम करने वाले नोकर के साथ मिलकर अपने ही पिता को लगाई 5 लाख रुपये की चपत

आगर-मालवा। जिले में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां एक नशेड़ी बेटे ने नोकर के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुवे अपने ही पिता को पांच लाख रुपये की चपत लगा दी, हालांकि पुलिस ने घटना का 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया।

दरअसल, जिले के नलखेड़ा के चौक बाजार में नावेल्टी जनरल स्टोर्स के नाम से राजकुमार ओसवाल की एक शॉप है जहां से बुधवार को दुकान में एक झोले में रखे 5 लाख रुपये और अन्य जरूरी दस्तावेज चोरी हो गए, घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने नलखेड़ा थाने में दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर घटना का पर्दाफाश कर दिया.

आगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर एसपी राकेश कुमार सगर ने बताया कि घटना को दुकान में काम करने वाले नोकर बबलू सूर्यवंशी और फरियादी के बेटे प्रांजल ने अंजाम दिया था और चोरी का माल फरियादी की दुकान में ही छुपा दिया था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है, नोकर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है वही प्रांजल की तलाश जारी है।

About Author

You may have missed