आगर: 21 वर्षीय मुस्लिम महिला से पति ने 3 बार कहा तलाक, प्रकरण दर्ज
आगर-मालवा। जिले में एक 21 वर्षीय मुस्लिम महिला ने अपने पति पर तीन तलाक देने और पति सहित ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने आगर महिला थाने में सभी पर FIR दर्ज करवाई है. महिला ने पुलिस को बताया की वह आगर के फातिमा मस्जिद क्षेत्र में अपने मायके में रह रही है उसका विवाह वर्ष 2020 में ज्योति नगर शाजापुर के अफरोज अहमद के साथ हुआ था. विवाह के बाद से ही पति सहित ससुराल में मौजूद सदस्य उसे दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे.
बुधवार को वह अपने मायके में थी तभी पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों ने यहां आकर गालीगलौज कर मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद जाते समय पति ने तीन बार तलाक बोला और चला गया, महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में पति, सास-ससुर, ननंद, देवर और रिश्ते में लगने वाले जेठ के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.