“हाटपुरा के राजा” की आरती में शामिल हुए आगर कलेक्टर व एसपी, बड़ी संख्या में मौजूद रहे भक्त

“हाटपुरा के राजा” की आरती में शामिल हुए आगर कलेक्टर व एसपी, बड़ी संख्या में मौजूद रहे भक्त

आगर मालवा। आगर शहर के हाटपुरा में हाटपुरा गणेश उत्सव समिति द्वारा स्थापित की गई सार्वजनिक गणेश प्रतिमा हाटपुरा के राजा के दर्शन करने बुधवार को आगर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह व एसपी विनोद कुमार सिंह पहुंचे। यहां दोनों अधिकारियों ने भगवान गणेश जी की विधि विधान पूर्वक आरती की फिर प्रसादी का वितरण किया गया।

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष निलेश पटेल, हाटपुरा गणेश उत्सव समिति के सदस्य प्रतीक सिंहल, प्रांशुल भावसार, धर्मेंद्र गहलोत, अभिषेक जैन ,नमन सिंहल, शोभित जैन, मोहित भावसार, उद्धव सिंहल सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे।

About Author

You may have missed