आगर कलेक्टर ने किया छावनी नाका चौराहा का निरीक्षण, हादसों पर लगेगी रोक – चौराहे पर बनेगी रोटरी
विजय बागड़ी, आगर मालवा। आगर जिले में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर प्रीति यादव ने मंगलवार शाम 4 बजे छावनी नाका चौराहा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क की वर्तमान स्थिति, ट्रैफिक मूवमेंट और दुर्घटनाओं के संभावित कारणों का बारीकी से जायज़ा लिया।
कलेक्टर ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि चौराहे पर रोटरी (Roundabout) का निर्माण किया जाए, ताकि वाहन गति नियंत्रित हो सके और हादसों की संभावना कम हो। उन्होंने नगरपालिका सीएमओ को डिज़ाइन तैयार करने, सुरक्षा उपाय बढ़ाने तथा निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने कहा कि रोटरी बनने से ट्रैफिक व्यवस्थित होगा, स्थानीय नागरिकों को राहत मिलेगी और चौराहा सुरक्षित बनेगा। मौके पर एसपी विनोद कुमार सिंह, ASP रविन्द्र बोयट, नपा सीएमओ कुशल सिंह डोड़वे, यातायात थाना प्रभारी जगदीश यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
