आगर मालवा में प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई: गंगापुर में हुई चाकूबाजी की घटना के आरोपी का मकान तोड़ा, भारी पुलिस बल तैनात
विजय बागड़ी, आगर-मालवा। जिले के ग्राम गंगापुर में बीती रात खराब चिकन देने की बात पर हुए विवाद के बाद दुकानदार समीर ने ग्राहक गोपाल को चाकू मार दिया था, इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने समीर की दुकान में आग लगा दी थी। घटना के बाद भारी पुलिस बल गांव में तैनात रहा, वहीं घटना के सभी आरोपी समीर, सत्तार और शबनम बी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सुबह से गंगापुर में ग्रामीण आरोपियों का मकान तोड़ने की मांग कर रहे थे। इसके बाद प्रशासन ने जेसीबी मशीन की सहायता से आरोपी समीर पिता सत्तार खां का मकान तोड़ दिया। घटना में घायल गोपाल का जिला अस्पताल में उपचार जारी है ।