ACCIDENT: सुसनेर मार्ग पर ग्राम महुडिया के समीप अज्ञात ट्रक की टक्कर से कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, 1 युवक की हुई मौत
आगर-मालवा। मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात में अज्ञात ट्रक के चालक ने तेज़ गति और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुवे एक कार को जोरदार टक्कर मार दी, दुर्घटना में 23 वर्षीय कपिल पाटनी की मौत हो गई.
कोतवाली पुलिस ने बुधवार को जानकारी देते हुवे बताया कि कपिल पाटनी अपने माता-पिता और भाई के साथ इंदौर से जयपुर के लिए रवाना हुआ था, इसी दौरान सुसनेर मार्ग पर ग्राम महूदिया के समीप यह हादसा हो गया, कार में बैठे अन्य लोग सुरक्षित हैं, कोतवाली पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.