हादसा: तनोडिया के पास सड़क हादसे में गंभीर घायल युवक की उज्जैन ले जाते समय रास्ते में हुई मौत
आगर-मालवा। गुरुवार को आगर जिला अस्पताल पुलिस चौकी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को तनोडिया के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी जिसमे बाबू पिता शंकरनाथ को गंभीर चोट आई थी.
परिजनों द्वारा घायल अवस्था में उसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जिसके बाद आज उसकी तबियत बिगड़ने पर उसे उज्जैन के लिए रेफर किया लेकिन उज्जैन पहुँचने से पहले ही उसकी रास्ते में मौत हो गई. आगर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है और मृतक का आगर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.