जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना का वाहन खाई में गिर जाने से शहीद हुआ आगर जिले का लाल

जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना का वाहन खाई में गिर जाने से शहीद हुआ आगर जिले का लाल

राजौरी/ आगर मालवा। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार को एक गाड़ी सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में एक सैन्यकर्मी शहीद हो गया, जबकि एक घायल हो गया। सेना के अधिकारियों ने बताया कि ये हादसा सोमवार देर शाम कालाकोट के बडोग गांव के पास हुआ है।

घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। बचावकर्मियों ने बताया कि हादसे के बाद नायक बद्रीलाल यादव और सिपाही जय प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां आगर जिले के ग्राम नरवल के रहने वाले नायक बद्रीलाल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। शहीद बद्रीलाल का शव बुधवार को आगर लाया जाएगा और उनके पैतृक गांव नरवल में अंतिम संस्कार होगा।

About Author

You may have missed