मौत के आगोश में समा जाने के बाद दोबारा जिंदा हुआ शख्स! फिर बताया- क्या होता है मौत के बाद?
नई दिल्ली। अक्सर यह कहा जाता है कि मृत्यु के बाद कर्म के आधार पर सजा दी जाती है. वहीं कुछ लोग इस तरह के भी हैं जो ये कहते हैं कि मरने के तुरंत बाद मनुष्य फिर से दूसरे जीव में प्रवेश लेता है. हालांकि इन बातों का अभी तक कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं मिला है. इन तमाम दावों के बीच एक शख्स ने बेहद हैरान करने वाला दावा किया है. THE TELEGRAM इस दावे की पुष्टि नहीं करता है.
सुनने में भले ही अजीब लगेगा लेकिन मौत के आगोश में समा जाने के बाद जिंदा हुए इस व्यक्ति ने बताया है कि आखिर मौत के बाद क्या-क्या होता है. कई ऐसे सवाल है जिनका उत्तर आज तक लोगों को नहीं मिल पाया है. वहीं इन सवालों का जवाब फिर से जिंदा हुए 60 वर्षीय शख्स ने दिया है. बताया कि मौत के बाद आखिर होता क्या है?
स्कॉट ड्रूमंड नाम के शख्स ने दावा किया है कि वह मौत के महज 20 मिनट के बाद दोबारा जिंदा हो गया. बताया कि जब वे 28 साल के थे तब स्कीइंग के दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया था. हादसे में उनके हाथ का अंगूठा टूट गया था. ऑपरेशन के दौरान उनकी जान चली गई थी. वहीं घटना के महज 20 मिनट के बाद उनकी आत्मा दोबारा शरीर में वापस लौट आई.
स्कॉट ने दावा किया है कि जब वे दोबारा जीवित हुए तब तक वे दूसरी दुनिया की सैर कर चुके थे. भगवान ने उन्हें यह कहते हुए वापस भेज दिया कि अभी तुम्हारा वक्त नहीं आया है. PRIORITIZE YOUR LIFE से बातचीत करते स्कॉट ने बताया कि मरने के बाद वे अदृश्य शक्ति के कहने पर बादलों की ओर जा रहे थे, इसी बीच किसी ने उनका हाथ पकड़ लिया और कहा- अभी तुम्हारा समय नहीं है, तुम्हें और भी बहुत कुछ करना है.
इस आवाज के बाद झटके से वे अपने शरीर में आ गए. स्कॉट अपनी 20 मिनट की मौत का दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस घटना के बाद जीवन के प्रति नजरिया ही बदल गया. मौत के 20 मिनट के बाद जिंदा और मरने के बाद क्या होता है. हमारी वेबसाइट (दि टेलीग्राम डॉट इन) इस दावे की सत्यता की पुष्टि नहीं करती है.