आगर के सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में पांच दिवसीय दीपोत्सव का हुआ आयोजन
आगर मालवा। आगर के सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में पांच दिवसीय दिवाली उत्सव का आयोजन किया गया। उक्त उत्सव में प्रतिदिन एक प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, काव्य पाठ, दीपक सजाओ प्रतियोगिता, रंगोली बनाओ प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। उक्त समस्त प्रतियोगिताओं में छात्र/छात्राओं द्वारा हर्षोल्लाह के साथ भाग लिया गया।
प्रत्येक प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग, जूनियर वर्ग एवं मिनी वर्ग में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्कूल संचालक आनंद बौद्ध द्वारा आशीर्वाद एवं बधाई दी गई। कार्यक्रम के समापन में सीनियर वर्ग की छात्राओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर स्कूल प्रांगण को हमेशा प्रकाशवान बनाए रखने हेतु संकल्प लिया। तत्पश्चाप स्कूल प्राचार्य रामचंद्र महलका द्वारा बच्चों को दीपावली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाने के साथ ही, पटाखों से होने वाले प्रदूषण एवं घटनाओं से बचाव के लिए सावधानी रखने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस अवसर पर स्कूल के टीचर्स जया शर्मा, हेमलता पाटीदार, टीना गवली, अजय, कपिल सिलोरिया, शाहना खान, योगिता यादव, शिवानी गवली, शिवानी चौधरी, मीना बगैरवाल, सोनाली सोलंकी, रोशनी साहू निकिता सोलंकी, बुशरा कुरैशी, निधि गवली द्वारा समस्त छात्र-छात्राओ को मिठाई वितरित करते हुए, भारतवर्ष के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली की बधाइयां दी।