आगर की होनहार छात्रा आकांक्षा शर्मा ने फिजियोथैरेपी में स्नातक की डिग्री हासिल कर नगर का नाम रोशन किया

आगर-मालवा। नगर की होनहार छात्रा आकांक्षा शर्मा ने अपनी मेहनत और लगन से फिजियोथैरेपी में स्नातक की उपाधि प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया है। आकांक्षा ने इंदौर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (एमजीएम) से बीपीटी (बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी) की डिग्री सफलता पूर्वक उत्तीर्ण की है।
उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों के साथ-साथ नगरवासियों में भी खुशी की लहर है। आकांक्षा ने कहा कि वे आगे भी चिकित्सा क्षेत्र में सेवा कार्य करते हुए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ दिलाने के लिए समर्पित रहेंगी।
नगर की इस मेधावी बेटी को शुभचिंतकों ने हार्दिक बधाइयाँ दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।