युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे मध्यप्रदेश के विपिन वानखेड़े, 8 नेताओं के राहुल गांधी ले सकते है इंटरव्यू
विजय बागड़ी, भोपाल। मध्यप्रदेश को लेकर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सूत्रों से बड़ी खबर सामने आ रही है. मध्यप्रदेश के विपिन वानखेड़े राष्ट्रीय राजनीति में अहम भूमिका निभा सकते हैं. आगर विधानसभा सीट से विधायक रहे विपिन को राष्ट्रीय पटल पर बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना जताई जा रही है. कांग्रेस पार्टी इन दिनों राष्ट्रीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति की तैयारी में जुटी है और देशभर से आठ नामों की शॉर्टलिस्ट तैयार की गई है, जिसमें विपिन वानखेड़े का नाम भी शामिल हैं.
- कौन हैं विपिन वानखेड़े?
विपिन वानखेड़े मध्यप्रदेश के एक प्रमुख अनुसूचित जाति वर्ग के नेता है, जो राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए संभावित उम्मीदवारों में से एक माने जा रहे हैं. बता दें कि विपिन वानखेड़े ने वर्ष 2020 में आगर विधानसभा से विधायक का चुनाव जीता था. विपिन लगातार 8 सालो तक मध्यप्रदेश NSUI के अध्यक्ष भी रहे और वर्तमान में मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस में अपनी अहम जिम्मेदारियां निभा रहे है.
विपिन वानखेड़े ने कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा और भारत न्याय यात्रा जैसे महत्वपूर्ण अभियानों में सक्रिय रूप से भाग लिया है और कई बार राहुल गांधी के साथ पदयात्राओं में भी नजर आए हैं.
बता दें कि राहुल गांधी, विपिन वानखेड़े, शशि सिंह समेत आठ नेताओं का वन-टू-वन इंटरव्यू लेंगे, जिसके बाद इस पद के लिए अंतिम चयन किया जाएगा. विपिन वानखेड़े के साथ, विधायक विक्रांत भूरिया, छत्तीसगढ़ की शशि सिंह, हरियाणा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा, राजस्थान के विधायक अभिमन्यु पूनिया और बिहार यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष शिवप्रकाश गरीबदास भी इस रेस में शामिल हैं.