लो कर लो बात: आगर पुलिस लाइन में चोरी, आरक्षक का क्वार्टर खंगाला, अलमारी तोड़ चांदी के आभूषण और नगदी लेकर हुए फरार
विजय बागड़ी, आगर मालवा। आगर में चोरों के हौंसले बुलंद हैं। यहां चोरों ने छुट्टी पर गए एक पुलिस कांस्टेबल के सरकारी क्वार्टर को ही खंगाल डाला। दरअसल, आगर की नई पुलिस लाइन वो जगह जहां सैकडो पुलिस अधिकारी और जवान रहते है लेकिन अब वही असुरक्षित हो गई है। आगर पुलिस जिले की सुरक्षा करने के बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन असल हकीकत यह है की पुलिस जहां रहती है अब वही जगह सुरक्षा से वंचित है।
नई पुलिस लाइन में एक आरक्षक छुट्टी लेकर अपने घर क्या गया, वहां उसके शासकीय क्वार्टर में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया और पूरे घर को अस्त-व्यस्त कर गए। चोरों ने अलमारी तोड़ दी और उसमे रखे चांदी के आभूषण और नगदी लेकर फरार हो गए। आगर कोतवाली थाने से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आरक्षक महेश अपने परिवार के साथ अपने घर गए थे तभी यह घटनाक्रम हुआ। मामले में आगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर पर प्रकरण दर्ज किया है।