आगर के पुलिस परेड ग्राउंड पर स्वतंत्रता दिवस के जिलास्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान ने किया ध्वजारोहण, परेड की ली सलामी

आगर के पुलिस परेड ग्राउंड पर स्वतंत्रता दिवस के जिलास्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान ने किया ध्वजारोहण, परेड की ली सलामी

आगर मालवा। स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आगर के पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित किया गया। यहां आगर जिले के प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान ने मुख्य समारोह में शामिल होकर ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।

प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री के संदेश का वचन कर आम जनता को सुनाया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और फिर श्रेष्ठ कार्य करने वाले जिले के कर्मचारी और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान आगर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, एसपी विनोद कुमार सिंह, विधायक मधु गहलोत सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

About Author

You may have missed