ब्रह्मा मुहूर्त में कलेक्टर व एसपी ने बाबा बैजनाथ का किया रुद्राभिषेक, बाबा को दिया नगर भ्रमण का आमंत्रण
आगर मालवा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आज सोमवार को बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवार आगर शहर में ठाठ-बाट के साथ निकाली जाएगी, सवारी को लेकर तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी है। आज सोमवार सुबह ब्रह्म मुहूर्त में बाबा बैजनाथ मंदिर पहुंचकर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह व एसपी विनोद कुमार सिंह ने रुद्राभिषेक कर बैजनाथ महादेव को नगर भ्रमण के लिए आमंत्रित किया। बता दे की बाबा बैजनाथ की इस शाही सवारी में करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।