ABVP ने जिले के महाविद्यालयों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
आगर मालवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगर आगमन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के छात्रों को महाविद्यालयों में आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया जिसने बताया गया कि आगर के विधि कॉलेज को अभी तक बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता नहीं मिली है उसे जल्द मान्यता दिलाई जाए।
सुसनेर और नलखेड़ा में स्थित शासकीय महाविद्यालय को पीजी का दर्जा दिलाने एवं विविध समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान एबीवीपी के विभाग संयोजक अर्जुन यादव, प्रांत एग्रीविजन संयोजक हर्षित यादव, जिला संयोजक अमन बोडाना, नगर मंत्री विनोद कटारिया सहित जिले के कार्यकर्ता मौजूद रहे।