बडौद रोड चौराहा पर यातायात पुलिस को मिले दो लापता बच्चों को पुलिस ने सकुशल परिजनों को सौंपा, यातायात थाना प्रभारी ने दी जानकारी
आगर-मालवा। आगर के बडोद रोड चौराहा पर शुक्रवार शाम को दो बच्चे रास्ता भटक कर बड़ोद रोड चौराहा पर पहुंच गए थे तभी वहां पॉइंट ड्यूटी कर रहे हैं प्रधान आरक्षक अजय पाल व सैनिक सोमेश्वर ने गंभीरता दिखाते हुए तुरंत वायर लेस सेट पर सभी पुलिसकर्मियों को बच्चों की जानकारी दी थी जिसके बाद पुलिस ने बच्चों के परिजनों को ढूंढ कर बच्चों को उनके सुपुर्द किया।
यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि सोफिया पिता अफरोज खान निवासी छावनी और रहीमीन पिता सोनू निवासी छावनी दोनों बच्चे घर भूल गए थे जिन्हें यातायात पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए अपने परिजनों से मिलवायाम