मध्यप्रदेश: जबलपुर के आस-पास इन 6 जिलों में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 थी तीव्रता
भोपाल। मध्यप्रदेश के जबलपुर समेत आसपास के कई जिलों में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वहीं रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.3 मापी गई थी।
ख़बरों के मुताबिक, मध्यप्रदेश के जबलपुर समेत 6 जिलों में आज यानी मंगलवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। करीब 50 सेकंड तक लोगों ने जमीन में अचानक कंपन महसूस की, जिससे वे डरकर लोग घरों से बाहर निकल आये।
इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई हैं। वहीं इसका केंद्र जबलपुर से 35 किमी दूर और डिंडौरी से 10 किमी दूर रहा है। वहीं भूकंप का हाइपो सेंटर 10 किमी की गहराई पर मिला है।
वहीं मध्यप्रदेश के 6 जिलों डिंडौरी, जबलपुर, मंडला, अनूपपुर, बालाघाट और उमरिया जिले में लोगों ने धरती में कंपन को महसूस किया है। इसमें जबलपुर के पाटन और रानी दुर्गावती समाधि स्थल के आस-पास भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसके अलावा रांझी में भी कुछ जगहों पर कंपन महसूस की गई ही , ऐसी खबर है। हालांकि भूकंप से फिलहाल अब तक किसी भी तरह के कोई भी नुकसान की खबर नहीं है।