मकान नाम करवाने के लिए सगी बेटियां और जमाई कर रहे थे 80 वर्षीय महिला को प्रताड़ित, तंग आकर महिला ने की थी खुदखुशी, कोतवाली पुलिस ने दो बेटी और जमाई पर किया प्रकरण दर्ज
आगर-मालवा। 11 अप्रैल को आगर शहर की फातिमा मस्जिद क्षेत्र में रहने वाली एक 80 वर्षीय बुजुर्ग की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है और मृतिका की दो बेटी और जमाई के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया है।
मंगलवार को पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 11 अप्रैल को 80 वर्षीय कमला बी पति खाजू खां, निवासी फातिमा मस्जिद आगर ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने उस समय मामले की बारीकी से जांच की और जांच के बाद पुलिस को पता लगा कि मृतिका की सगी दो बेटियां और जमाई जो उसके साथ उसी के मकान में रहते थे वह लगातार उसे मकान उनके नाम करने को लेकर दबाव बना रहे थे और मृतिका को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे।
पुलिस ने जांच के बाद मंगलवार को मृतिका की बेटी सिराज बी पति इलियास खां, फुग्गी बी पति रजाक खां व जमाई इलियाज खां पिता रहीम व रजाक पिता सुल्तान खां सभी निवासीगण फातिमा मस्जिद आगर के खिलाफ धारा 306 व भादवि 34 में प्रकरण दर्ज किया है।