SUICIDE: ग्राम निपानिया बैजनाथ की 28 वर्षीय महिला व ग्राम पालड़ा की एक 19 वर्षीय नवविवाहित ने फांसी लगाकर की खुदखुशी, आत्महत्या के कारण जानने में जुटी पुलिस
आगर-मालवा। बुधवार को आगर जिला अस्पताल में एक साथ दो महिलाओं की डेड बॉडी पहुंचने पर सनसनी फैल गई. यहां ग्राम निपानिया बैजनाथ की एक 28 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली तो वही ग्राम पालड़ा की रहने वाली एक 19 वर्षीय विवाहिता ने भी फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ग्राम निपानिया बैजनाथ की रहने वाली ममता बाई पति राहुल ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, वहीं पुलिस को शक है कि ममता बाई को उसके ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और शायद प्रताड़ना का शिकार होकर ही उसने यह कदम उठाया है.
ग्राम पालड़ा की निवासी शिवानी पति संजय नट, उम्र 19 वर्ष ने भी आज सुबह फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती का शव पोस्टमार्टम के आगर जिला अस्पताल लाया गया, वहीं परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतिका का पेपर खराब गया था जिसकी वजह से वह काफी उदास चल रही थी और शायद यही कारण रहा है कि उसने आत्महत्या कर ली है। फिलहाल पुलिस ने दोनों प्रकरणों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।