होटल में लटका मिला एनएसयूआई के छात्र नेता का शव, परिजन समझे थे आगर विधायक विपिन वानखेड़े के साथ है बेटा
इंदौर। एनएसयूआई के छात्र नेता के होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, छात्र का नाम सौरभ पिता विजय वानखेड़े, उम्र 26 वर्ष निवासी भागीरथपुरा, इंदौर है और वह शुक्रवार से ही बिना बताए घर से चला गया था. शनिवार दोपहर को सौरभ का शव विजय नगर थाना क्षेत्र के रत्नलोक कॉलोनी स्थित होटल शिवछाया के एक कमरे में फंदे पर झूलता मिला.
शव को फांसी के फंदे पर झूलता देख होटल प्रबंधन ने इस बात की सूचना विजयनगर पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस व फॉरेंसिक की टीम पहुंची. होटल प्रबंधन के मुताबिक, सौरभ शुक्रवार से होटल में ठहरा हुआ था. सुबह काफी देर तक वह चेकआउट करने के लिए बाहर नहीं निकला तो होटल के कर्मचारी ने बाहर लगी बेल बजाई लेकिन जब जवाब नहीं मिला और कई दफा फोन लगाने पर भी जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो उन्हें शंका हुई, जिसके बाद उन्होंने दरवाजा खोला तो वह फांसी के फंदे से झूल रहा था.
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने रूम की अच्छी तरीके से तलाशी ली लेकिन उन्हें कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. आत्महत्या की सूचना मिलने पर सौरभ के परिजन भी होटल पहुंचे और फूट पड़े. सौरभ के पिता विजय वानखेड़े ने बताया कि सौरभ एनएसयूआई से जुड़ा था और वह अक्सर बाहर ही रहता था. कई बार तो वह आगर के कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े के साथ भी जाता था और इस बार भी जब वह घर से गायब था तो हमें लगा कि वह शायद विपिन वानखेड़े के साथ आगर में है लेकिन आज शनिवार को उसकी आत्महत्या की खबर मिली है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि सौरभ को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी, वही पुलिस भी अपने तरीके से मोबाइल की कॉल डिटेल्स, लोकेशन सहित अन्य बिंदुओं पर जांच करेगी.
घटना के बाद आगर विधायक विपिन वानखेड़े ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शौक व्यक्त करते हुए लिखा कि:
तुम्हारी बहुत याद आएगी सौरभ !!
इतनी जल्दी क्या थी जाने की।विनम्र श्रद्धांजलि।।