मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड और ऑरेंज अलर्ट
भोपाल। MADHYA PRADESH के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते नदी-नाले उफान पर है. वहीं कई गांव में बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं. इधर मौसम विभाग ने RED और ORANGE अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि भारी बारिश के चलते रीवा और सिंगरौली जिले में मकान गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग ने रीवा, सागर, भोपाल संभागों के जिलों समेत आगर और शाजापुर जिले में भी भारी बारिश की संभावना जताई है. इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है.
इधर ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों समेत नीमच, मंदसौर में भारी से अति भारी की संभावना जताई है।