मध्यप्रदेश में बढ़ती खाकी की दादागिरी! महिला पुलिसकर्मी ने स्टाफ नर्स को जड़ा थप्पड़, एसपी ने कर दिया ससपेंड
राजगढ़/छापीहेड़ा। मध्यप्रदेश में इन दिनों खाकी की दादागिरी चरम सीमा पर पहुंच गई है. यहां हर रोज अलग-अलग जिलों से पुलिसकर्मियों की दादागिरी की खबरें सामने आती है. वही, अब राजगढ़ जिले छापीहेड़ा में एक महिला पुलिसकर्मी माया राजपूत ने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए एक स्टाफ नर्स को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. यह सब घटनाक्रम होने के बाद स्वास्थ्यकर्मी धरने पर बैठ गए तो एसपी ने भी तुरंत अपने कर्मचारी की गलती मानते हुए उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
जानकारी के अनुसार, गुरूवार को छापीहेड़ा के वार्ड क्रमांक 15 में वेक्सिनेशन का कार्य चल रहा था. ऐसे में वेक्सिनेशन केंद्र पर डयूटी करने वाली स्टॉफ नर्स इंदु चंदेलकर ने आरोप लगाए हैं कि शाम के समय जब भीड़ अधिक थी व डोज कम बचे थे उसी दौरान एक महिला पुलिसकर्मी माया राजपूत भी किसी पुलिसकर्मी को टीका लगवाने के लिए वहां पहुंची थी. चंदेलकर ने आरोप लगाए कि डोज कम होने से वह अपनी कुर्सी से उठकर सहयाक कर्मचारी प्रदीप को यह बताने गई थी कि 20 डोज तैयार कर लो, अब डोज कम व संख्या अधिक है.
यह बताकर जब वह वापस कुर्सी के लिए आ रही थी तो उनका सामना महिला पुलिसकर्मी माया राजपूत से हो गया. माया राजपूत से उन्होंने निकलने के लिए रास्ता मांगा. इसी बात पर पुलिसकर्मी ने अभद्रता की. इसके कुछ ही समय बाद इंदू में दो थप्पड़ जड़ दिए व अभद्रता की. इस घटना के बाद स्टाफ नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी पुलिस थाने जा पहुंचे. जहां महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की जिद पर अडे रहे, लेकिन जब एफआईआर दर्ज नहीं की तो थाने के बाहर बैठकर धरना शुरू कर दिया.
मामले में एसपी द्वारा कहा गया था कि अगर पुलिसकर्मी की गलती होगी तो उसपे कार्यवाही की जाएगी जिसके बाद 1 जुलाई को एसपी द्वारा आदेश जारी करते हुए पुलिसकर्मी माया राजपूत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है..