फिल्मी अंदाज में CAR चला रहे थे युवक, रेलवे फाटक तोड़कर ट्रेन से टकराई कार, 3 की हालत गंभीर

जयपुर। राजस्थान के बीकानेर जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार सुबह एक तेज गति से जा रही कार चलती ट्रेन से टकरा गई जिससे कार में सवार 3 युवक घायल हो गये. पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है.

बीकानेर के रेलवे सुरक्षा बल के थानाधिकारी राजाराम लेघा ने बताया कि कानासर स्टेशन के पास रेलवे के लालगढ आउटर क्रासिंग पर जैसलमेर जा रही तेज गति कार रेलवे फाटक से टकरा कर ट्रेन से भिड़ गई.

उन्होंने बताया कि कार में सवार अशोक मेघवाल, प्रेमसिंह राजपूत और हीराराम घायल हो गए. घायलों को PBM अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां हीराराम की हालत गंभीर बनी हुई हैं.

About Author

You may have missed