आगर जिले में आज मिले कुल 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज, कुल आंकड़ा 753 पर पहुँचा

आगर-मालवा। जिले में भी कोरोना ने अपने पैर-पसारना शुरू कर दिया है. यहां आज बुधवार को कुल 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, वही 3 दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 30 पर पहुंच गई है. वहीं अब तक जिले में कुल 753 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.

आज यहां मिले संक्रमित

● 13 वर्षीय बालक (स्थान:- बडौद)

● 6 वर्षीय बालक (स्थान:- बडौद)

●22 वर्षीय पुरुष (स्थान:- नलखेड़ा)

●38 वर्षीय पुरूष (स्थान:- ग्राम जमुनिया)

●55 वर्षीय महिला (स्थान:- ब्लॉक कॉलोनी आगर)

●8 वर्षीय बालक (स्थान:- वार्ड क्रमांक 5)

●67 वर्षीय महिला (स्थान:- नलखेड़ा)

●45 वर्षीय महिला (स्थान:- आगर)

●70 वर्षीय महिला (स्थान:- पुराना अस्पताल चौराहा)

●55 वर्षीय पुरुष (स्थान:- भोई मोहल्ला आगर)

●88 वर्षीय पुरूष (छावनी झंडा चौक, आगर)

फिसड्डी रहा “रोको टोको अभियान”

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आम जनता को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग रखने हेतु जागरूक करने के लिए प्रदेश में “रोको टोको अभियान” की शुरुआत दी गई है लेकिन यह अभियान आगर जिले में फिसड्डी होता दिखाई दे रहा है. यहां जिला प्रशासन रोको टोको अभियान के नाम पर इतिश्री करने में लगा हुआ है. यहां ना तो मास्क के लिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग रखने हेतु जिला प्रशासन कोई उचित कदम उठा रहा है. यहां सराफा बाजार, अस्पताल चौराहा, छावनी, झंडा चौक, बस स्टैंड आदि जगहों पर लोगों को बिना मास्क के घूमते हुए बड़ी आसानी से देखा जा सकता है लेकिन अभी तक जिला प्रशासन ने इन लोगों पर कोई उचित कार्यवाही नहीं की.

SPONSORED

इंदौर में बुधवार को 643 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 69,671 हो गई है. इंदौर में बुधवार को एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. अब तक जिले में 960 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि बुधवार को 214 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 64,738 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 3973 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

About Author

You may have missed