एनएसयूआई आगर ने किया प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन
आगर-मालवा। आज आगर के नेहरू महाविद्यालय के बाहर एनएसयूआई ने देशभर में लगातार बढ़ती बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार के विरुद्ध “नौकरी दो डिग्री वापस लो” कैंपेन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया है.
एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने बताया कि केंद्र में भाजपा सरकार आने के बाद से देश का युवा और छात्र वर्ग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है क्योंकि विश्वविद्यालय में भारी भरकम फीस भरने के बाद तथा अच्छे अंक लाने के बाद भी आज वह बेरोजगार घूम रहा है क्योंकि मोदी छात्रों एवं युवाओं को रोजगार देने में सक्षम नहीं है. हमारे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देश की वर्तमान मोदी सरकार को देश की वास्तविकता से परिचित करवाना है. अभियान के तहत देश भर से 5 लाख डिग्री एकत्रित करेंगे तथा डिग्री धारी बेरोजगारों की एक वास्तविकता देश एवं वर्तमान सरकार के सामने लाने का काम करेंगे.
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष इमरान अली, जिला उपाध्यक्ष समीर लाला, विधानसभा समन्वयक विष्णु गुजर, कॉलेज अध्यक्ष राहुल मेघवाल, लोकेश गुजर, कानड़ ब्लॉक अध्यक्ष किशोर गुजर, हर्ष शर्मा, अर्जुन सिंह, राधे मालवीय, विशाल सूर्यवंशी, मानसिंह रेकवाल, अर्जुन मालवीय, विशाल चौहान, सुनील मेनिया, राहुल मालवीय, लाल सिंह, पंचम राजपूत, संतोष, दिलीप फुलेरिया सहित समस्त एनएसयूआई पदाधिकारीगण एवं युवा साथी उपस्थित थे..