आगर-सुसनेर मार्ग पर 2 कार की हुई टक्कर, दुर्घटनाग्रस्त एक कार का चालक हुआ घायल
आगर-मालवा। सुसनेर मार्ग पर आगर से 7 किमी दूर एक बड़ा हादसा घटित होने से टल गया हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई लेकिन दोनों वाहन बुरी तरह के क्षतिग्रस्त हो गए. बता दें कि कोटा (राजस्थान) निवासी कार सवार 4 लोग व एक बच्चा ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने इस कार को जोरदार टक्कर मार दी ऐसे में यह कार सामने की ओर से आ रही दूसरी कार से जा भिड़ी. सूचना मिलने पर मौके पर पंहुची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा. वही हादसे में एक कार का टायर ही अलग हो गया था जिससे कार बीच सड़क पर ही खड़ी हो गई, इस दौरान हाइवे पर यातायात भी काफी प्रभावित हुआ. काफी देर बाद पहुँची क्रेन से सड़क के बीच पड़ी कार को अलग किया गया।