आगर जिले की ट्रैफिक पुलिस की अवैध वसूली से परेशान ट्रांसपोर्ट एवं मैकेनिक एसोसिएशन ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
एसपी साहब चारों तरफ ट्रैफिक पुलिस की अवैध वसूली चल रही है, इसे रोका जाएं ताकि हम लोगों का रोजगार भी चलता रहें : ट्रांसपोर्ट एवं मैकेनिक एसोसिएशन
आगर-मालवा (विजय बागड़ी)। आगर जिले की ट्रैफिक पुलिस द्वारा आगर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को ना सुधारते हुए आगर के चारों ओर से आने वाले मुख्य रास्तों पर सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक चालानी कार्यवाही की जाती है. इस कार्यवाही से परेशान ट्रांसपोर्ट एवं मैकेनिक एसोसिएशन के सदस्यों ने आज आगर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर को एक ज्ञापन सौंपा है.
जिसमें बताया गया है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा हर रोज सुबह से शाम तक वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जाती है. वही कई घंटों तक जब वाहन चालक पैसे नहीं देते हैं तो उन्हें वही खड़ा रखा जाता है, वही सिर्फ पैसे देने पर ही उन्हें ट्रैफिक पुलिस आगे जाने की इजाजत देती है. इसी कारणवश सभी ट्रांसपोर्ट वाले वाहन रास्ते में पड़ने वाले ढाबों पर खड़े रहते हैं और रात के समय ही वह उन ढाबों को छोड़कर अपने आगे का सफर तय करते हैं. इसी कारणवश वाहनों से जुड़े छोटे-मोटे काम करने वाले जैसे टायर वाले, कबानी वाले, गिरीस वाले आदि लोगों का भी रोजगार काफी प्रभावित हो रहा है तथा ट्रैफिक पुलिस वाले भी काफी परेशान कर रहे हैं.
ज्ञापन के माध्यम से संगठन के सदस्यों ने मांग की है कि आगर ट्रैफिक पुलिस द्वारा की अवैध रूप से की जा रही वसूली को रोका जाए. जिससे कि वाहन आसानी से शहर में आ और जा सके तथा लोगों का रोजगार भी चलता रहे.