मध्यप्रदेश: विपिन वानखेड़े सहित 28 नवनिर्वाचित विधायक थोड़ी देर में लेंगे शपथ
भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को जबरदस्त पटखनी दी थी. बीजेपी 19 सीटें जीतने में सफल रही थी, जबकि कांग्रेस के खाते में सिर्फ 9 सीटें ही आईं. अब सभी जीते हुए 28 नवनिर्वाचित विधायकों का आज शपथ ग्रहण समारोह होगा.
विधानसभा अध्यक्ष कक्ष में समारोह
विधानसभा अध्यक्ष कक्ष में सभी 28 विधायक शपथ लेंगे, सभी को प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा शपथ दिलाएंगे. इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे.
कौन-कौन लेंगे शपथ
सांवेर विधानसभा सीट से बीजेपी के तुलसी सिलावट
मेहगांव विधानसभा से बीजेपी के ओपीएस भदौरिया
ग्वालियर विधानसभा से बीजेपी के प्रद्युम्न सिंह तोमर
गोहद विधानसभा सीट से कांग्रेस के मेवाराम जाटव
बड़ा मलहरा विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रद्युम्न सिंह लोधी
सुरखी विधानसभा सीट से गोविंद सिंह राजपूत
पोहरी सीट से बीजेपी के सुरेश धाकड़
करैरा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव
अशोकनगर से बीजेपी के जजपाल सिंह जज्जी
दतिया के भांडेर विधानसभा सीट से रक्षा सिरोनिया
सांची विधानसभा सीट से बीजेपी के डॉ. प्रभुराम चैधरी
डबरा सीट से कांग्रेस के सुरेश राजे
मुरैना विधानसभा सीट से कांग्रेस के राकेश मवई
मुंगावली सीट से बीजेपी के बृजेन्द्र सिंह यादव
ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट पर बीजेपी के मुन्नालाल गोयल
सुमावली से कांग्रेस के अजब सिंह कुशवाह
अंबाह से बीजेपी के कमलेश जावट
जौरा सीट से बीजेपी के सूबेदार सिंह
दीमनी सीट से कांग्रेस के रविंद्र सिंह तोमर
हाटपिपल्या सीट से बीजेपी के मनोज चौधरी
भांडेर सीट से बीजेपी की रक्षा सिरोनिया
राजगढ़ के ब्यावरा सीट से कांग्रेस के रामचंद्र दांगी
बुरहानपुर के नेपानगर सीट से बीजेपी के सुमित्रा कास्डेकर
गुना के बमोरी सीट से बीजेपी के महेंद्र सिंह सिसोदिया
धार के बदनावर सीट से बीजेपी के राजवर्धन सिंह दत्तीगांव
सुवासरा विधानसभा सीट से बीजेपी के हरदीप सिंह डंग
आगर से कांग्रेस के विपिन वानखेड़े
खंडवा के मांधाता से बीजेपी के नारायण पटेल
ये सभी उपचुनाव में जीते हुए विधायक आज शपथ लेंगे