तेज रफ्तार ट्रक ने मारी बाइक सवार को टक्कर, मामा-भानेज की मौके पर मौत
राजगढ़। रविवार दोपहर करीब 2.50 बजे बाइपास स्थित अरन्या चौकी के क्रॉसिंग के सामने बाइक सवार मामा-भानेज की एक भीषण सडक़ हादसे में मौत हो गई. रोड क्रॉस करने के दौरान गुना की ओर से तेज रफ्तार से आया ट्रक उन्हें कुचलकर भाग निकला. हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, ट्रक वाला भाग निकला, जिसे बाइपास पर पकड़ लिया गया.
पुलिस के अनुसार हादसे में महेश पिता स्व. शंकरलाल दांगी (25) निवासी ढकोरा और कुलदीप पिता रामचंद्र दांगी (19) निवासी कालीपीठ की मौत हो गई. दोनों कालीपीठ से लौट रहे थे, जैसे ही अरन्या चौकी के सामने बने क्रॉसिंग के यहां पहुंचे तो अचानक मुडने के दौरान बेकाबू ट्रक वाले ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. महेश के परिवार में हाल ही में शादी समारोह था और वे किसी शादी में से ही शामिल होकर कालीपीठ से ब्यावरा लौट रहे थे. यहां पहुंचने से पहले ही वे हादसे का शिकार हो गए. घटना के बाद मौके पर विधायक रामचंद्र दांगी भी पहुंचे, उन्होंने भीड़ में जाकर घटना का जायजा लिया. साथ ही मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाया, फिर वे अस्पताल भी पहुंचे और वहां से पीएम के बाद शव रवाना करवाए.