उज्जैन रोड़ पर आपस में टकराई दो बाइक, 3 बाइक सवार हुए घायल
आगर-मालवा। आगर-उज्जैन रोड़ पर तनोडिया के समीप दो बाइक आपस में टकरा गई जिसमें 3 लोग घायल हो गए है. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जिसके बाद एक घायल को उज्जैन रेफर किया गया है जबकि दो घायलों का इलाज आगर जिला चिकित्सालय में जारी है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार चेतन उम्र 16 वर्ष व उसका साथी धर्मेंद्र उम्र 19 वर्ष अपने गांव थड़ौदा से आगर अपने भाई की बारात में आ रहे थे तभी उनकी बाइक तनोडिया निवासी लखन पिता जगदीश उम्र 19 वर्ष की बाइक से टकरा गई जिसके बाद इस हादसे में बाइक सवार तीनों घायल हो गए जिनको उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया. थड़ौदा निवासी धर्मेंद्र को गंभीर चोट आने के कारण घायल अवस्था में उज्जैन रेफर किया गया है.